बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अक्सर विवादों में रहती हैं। कंगना रनौत ने हाल ही में भारत की आजादी को ‘भीख’ बताया था, जिसके बाद उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है। कंगना के इस बयान को देशद्रोह बताते हुए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
कंगना के खिलाफ शिकायत दर्ज
दरअसल आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सदस्य प्रीति शर्मा मेनन ने मुंबई में कंगना रनौत के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। प्रीति ने कंगना के बयान को देशद्रोह बताते हुए मुंबई पुलिस से एक्ट्रेस के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की भी मांग की है। प्रीति ने कहा कि भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धाराओं 504, 505 और 124ए के तहत कार्रवाई के लिए अनुरोध किया गया है।
कंगना के खिलाफ मोर्चा
बता दें कि एक ओर जहां कंगना के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है तो वहीं कांग्रेस और शिवसेना ने भी एक्ट्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी के सांसद वरुण गांधी समेत कई नेताओं, सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं एवं अन्य लोगों ने बुधवार शाम को एक कार्यक्रम में दिए गए एक्ट्रेस के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। वहीं कई लोग कंगना से पद्मश्री वापस लेने की भी मांग कर रहे हैं।
वरुण गांधी का ट्वीट
पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी ने अपने ट्विटर हैंडल पर रनौत के बयान वाला वीडियो क्लिप भी साझा किया। 24 सेकेंड के इस क्लिप में रनौत को कहते सुना जा सकता है, ‘1947 में आजादी नहीं, बल्कि भीख मिली थी और जो आजादी मिली है वह 2014 में मिली।’ इस पर वरुण ने कहा, ‘कभी महात्मा गांधी जी के त्याग और तपस्या का अपमान, कभी उनके हत्यारे का सम्मान, और अब शहीद मंगल पाण्डेय से लेकर रानी लक्ष्मीबाई, भगत सिंह, चंद्रशेखर आज़ाद, नेताजी सुभाष चंद्र बोस और लाखों स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानियों का तिरस्कार। इस सोच को मैं पागलपन कहूं या फिर देशद्रोह?’