मैक्सिको में ड्रग माफियाओं के बीच शहर पर कब्जे की जंग बढ़ती जा रही है। अब खबर आई है कि इस खूनी जंग में दस लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया, सभी की हत्या इतनी भयावह तरीके से की गई है कि दस में से नौ के शवों को ओवरपास पर लटका दिया गया, वहीं एक का शव फुटपाथ पर बरामद हुआ। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मैक्सिको के जैक्टेकस के पास दस लाशें बरामद हुई हैं। यह जगह मैक्सिको से करीब 550 किलोमीटर दूर है।
नशे के कारोबार की है जंग
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ड्रग माफियाओं के दो गुटों सिनालोआ और जैलिस्को न्यू जनरेशन के बीच शहर पर कब्जे की जंग चल रही है क्योंकि शहर पर कब्जा होने से ड्रग के कारोबार में आसानी होगी। सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि ड्रग माफियाओं के एक गुट अपने प्रतिद्वंदी को डराने के लिए इस तरह से हत्याएं कर सार्वजनिक प्रदर्शन करते हैं।
नौ महीने में हुईं 25 हजार हत्याएं
आंकड़ों के मुताबिक, पिछले नौ महीनों में इस खूनी संघर्ष में 25 हजार मौते हो चुकी हैं। हालांकि, एक साल पहले हुई हत्याओं की तुलना में यह संख्या 3.4 प्रतिशत तक कम है।