भदोही। भदोही के सेमराध गांव निवासी जयशंकर दुबे के डेढ़ वर्षीय पौत्र कान्हा और कृष्णा (17 माह ) घर के बाहर खेल रहे थे। अचानक से कूलर में उतरे करंट की चपेट में आ गए।
भदोही जिले के सेमराध गांव में सोमवार दोपहर दर्दनाक हादसा हुआ। कूलर में उतरे करंट की चपेट में आने से दो मासूमों की मौत हो गई। दोनों चचेरे भाई थे जो कूलर के पास खेल रहे थे। हादसे के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना के बाद से पूरे गांव में मातम है।
गोपीगंज थाना क्षेत्र के सेमराध गांव निवासी जयशंकर दुबे के दो पुत्र राहुल और प्रवीण हैं। राहुल का डेढ़ वर्षीय पुत्र कान्हा और प्रवीण का 17 माह का पुत्र कृष्णा घर के बाहर खेल रहे थे। वहीं पास में ही कूलर रखा हुआ था। परिवार के लोगों की मानें तो कूलर पर तार टूटकर गिरा हुआ था। किसी ने ध्यान नहीं दिया और बच्चे खेलते-खेलते कूलर के पास चले गए।
जैसे ही कूलर के संपर्क में आए करंट लगने के कारण दोनों झुलस गए। परिजनों ने आनन-फानन दोनों को गोपीगंज के निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। परिवार में दो मासूमों की एक साथ इस तरह से हुई मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
घटना की जानकारी होने पर पूर्व मंत्री रंगनाथ मिश्रा के अतिरिक्त डॉ. अभय कुमार मिश्र, अजीत सिंह आदि लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त की।