नई दिल्ली। Samsung के अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S11 सीरीज के बारे में पिछले दिनों कुछ लीक्स सामने आए थे। अब, इस स्मार्टफोन सीरीज को अगले साल फरवरी में लॉन्च किए जाने की संभावना है। पिछले कुछ दिनों में आए लीक्स रिपोर्टों की बात करें तो इस स्मार्टफोन को फरवरी में आयोजित होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में पेश किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। ये भी रिपोर्ट आई है कि इस स्मार्टफोन को 108 मेगापिक्सल वाले सुपर जूम कैमरे के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा इसमें स्टेबल टेलिफोटो कैमरा भी दिया जा सकत है।
इस सीरीज में तीन स्मार्टफोन्स Samsung Galaxy S11, Samsung Galaxy S11+ और Samsung Galaxy S11e को लॉन्च किया जा सकता है। ये तीनों ही स्मार्टफोन्स OneU1 2.0 के साथ पेश किया जा सकता है। साथ ही इसमें सुपर AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले का इस्तेमाल किया जा सकता है। Samsung Galaxy S सीरीज के इस साल लॉन्च हुए स्मार्टफोन्स की तरह ही इसे भी प्रीमियम रेंज में पेश किया जा सकता है। Samsung Galaxy S11+ सीरीज के टॉप मॉडल में 6.9 इंच की बड़ी डिस्प्ले दी जा सकती है। Samsung Galaxy S11 में 6.7 इंच की जबकि, Samsung Galaxy S11e में 6.4 इंच की डिस्प्ले दी जा सकती है।