अमेरिका के मिशिगन में मंगलवार को एक बड़ी वारदात की खबर सामने आई है। यहां के मिशिगन हाई स्कूल में हुई गोलीबारी में तीन छात्रों की मौत हो गई तो वहीं एक शिक्षक समेत छह लोग घायल हो गए। सुरक्षा कर्मियों ने बताया कि गोली चलाने वाला एक 15 साल का स्कूल का ही छात्र था, जिसे तुरंत हिरासत में ले लिया गया है। घटना के बाद राष्ट्रपति जो बाइडन का भी बयान सामने आया है। उन्होंने घायलों व मृतक के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है। जो बाइडन ने अपने बयान में बताया कि संदिग्ध 15 वर्षीय लड़के को पकड़ लिया गया है, उसके पास से पिस्तौल भी बरामद की गई है।
अधिकारियों ने बताया कि यह वारदात दोपहर बाद हुई, जब स्कूल में कक्षाएं चल रहीं थीं। मरने वालों में एक 14 और 17 वर्षीय छात्रा तो 16 वर्षीय छात्र शामिल है। वहीं घायलों को चिकित्सीय देखभाल में रखा गया है। अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी पुलिस को आपातकालीन नंबर पर आए फोन के द्वारा मिली। छात्र ने पांच मिनट के अंदर ही 15-20 राउंड फायरिंग कर डाले।
इस साल 138 स्कूलों में हुई गोलीबारी
आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में 2021 में स्कूलों में गोलीबारी और वारदात की घटनाएं काफी हद तक बढ़ गई हैं। पुलिस को अब तक 138 स्कूलों में गोली चलने की सूचना प्राप्त हुई है। इन घटनाओं में 26 लोगों की मौत हो चुकी है।