जम्मू-कश्मीर में ओमिक्रान के खतरे के बीच एक बार फिर से कोविड संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं। पिछले तीन दिन में श्री माता वैष्णो देवी यूनिवर्सिटी (एसएमवीडीयू) में 14 छात्र संक्रमित मिल चुके हैं जिसके बाद यूनिवर्सिटी कैंपस को बंद कर दिया गया है। इसकी जानकारी डीसी रियासी ने ट्वीट कर दी।
फिलहाल यूनिवर्सिटी परिसर को बंद किया है पर हॉस्टल में विद्यार्थी अभी भी मौजूद हैं। हॉस्टल परिसर में मौजूद सभी छात्रों की स्क्रीनिंग करवाई जा रही है। इसमें अगले दो दिन भी कोविड परीक्षण किए जाएंगे। वहीं, जम्मू में भी संक्रमण बढ़ा है। शनिवार को कई दिनों बाद 34 संक्रमित मिले, जिसमें चार यात्री शामिल हैं। रियासी में 13 यात्री संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से अधिकांश वैष्णो देवी यात्री हैं। पिछले चौबीस घंटे में कश्मीर संभाग में दो कोविड संक्रमित मरीजों की मौत हुई है।
एसएमवीडीयू में लगातार बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, संक्रमित विद्यार्थियों को भेजा जा रहा घर
एसएमवीडीयू में गत 29 दिसंबर को एक छात्र संक्रमित मिला था, जिसके बाद 31 दिसंबर को 2 और एक जनवरी को 11 छात्र संक्रमित पाए गए। ऐसी आशंका है कि विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में अन्य स्टाफ और छात्र भी संक्रमित हैं। इसके लिए सभी के कोविड परीक्षण अनिवार्य किए गए हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार जो संक्रमित विद्यार्थी दूसरे राज्यों से हैं, उन्हें कैंपस परिसर में ही रखने की व्यवस्था की गई है। स्थानीय छात्रों को उनके परिवारों से संपर्क कर घर भेजा जा रहा है। हालांकि वे भी कैंपस में रह सकते हैं। विश्वविद्यालय की एंबुलेंस में तीन छात्रों को उनके पैतृक क्षेत्र कठुआ में भेजा गया। श्रीनगर में 48, पुलवामा में 10, कुपवाड़ा में 10 और डोडा में 10 संक्रमित मिले हैं। प्रदेश में मौजूदा 1397 सक्रिय मामले हैं और अब तक 4530 लोगों की कोविड से मौत हो चुकी है।