लखनऊ । लखनऊ विश्वविद्यालय व सहयुक्त महाविद्यालयों में 14 जनवरी को होने वाली परीक्षाएं अब 27 जनवरी को होंगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने 14 जनवरी से ही परास्नातक कोर्सों की परीक्षा प्रस्तावित कर ली। इस दिन एक साथ कई कोर्सों की परीक्षाएं प्रस्तावित कर ली गई थीं। इसे लेकर विद्यार्थियों में नाराजगी भी थी।
परीक्षा नियंत्रक विद्यानंद त्रिपाठी ने सोमवार देर शाम आदेश जारी कर कहा है कि लविवि व सहयुक्त महाविद्यालयों में 14 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश होने के कारण इस दिन होने वाली परीक्षाएं स्थगित की जाती हैं। उक्त परीक्षाएं 27 जनवरी को पूर्व निर्धारित समय व परीक्षा केंद्र पर आयोजित होंगी। शेष परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होंगी।
पार्ट टाइम पीएचडी का परिणाम जारी
लविवि प्रशासन ने लगभग दो माह बाद पार्ट टाइम पीएचडी के आधा दर्जन से अधिक कोर्सों का परिणाम जारी कर दिया। डीन प्रवेश प्रो. वीके शर्मा के अनुसार एआईएच, फिलॉसफी, स्टेटिसटिक्स, जूलॉजी, लिंग्विटिक, एजुकेशन, लाइब्रेरी एंड इंफार्मेशन साइंस कोर्सों की पार्ट टाइप पीएचडी में प्रोविजनली चयनित विद्यार्थियों की सूची जारी कर दी गई है। चयनित छात्र 13 जनवरी को ऑनलाइन लविवि वेबसाइट पर जाकर अपनी फीस जमा करें।