महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के पुणे से पुलिस ने एक फर्जी डॉक्टर व उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोप है कि फर्जी डॉक्टर बनकर एक व्यक्ति ने मुंबई की रहने वाली 73 वर्षीय महिला से दो लाख रुपये ठगे। महिला इसके पास अपने घुटनों के दर्द का इलाज कराने आई थी। पुलिस ने बताया कि आरोपी डॉ. मलिक की पहचान हनीस अब्दुल हामिद शेख व उसके सहयोगी जाहिद सलीम हुसैन के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि संबंधित मामले में उसे पिछले साल दिसंबर में शिकायत मिली थी। महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि डॉ. मलिक व उसके सहयोगी ने घुटने के दर्द का सफल इलाज करने के नाम पर उससे दो लाख रुपये लिए। इस दौरान वे इलाज के नाम पर उसे दवाई देते रहे, लेकिन उसके दर्द में बिल्कुल भी आराम नहीं मिला। पुलिस जांच में पाया गया कि डॉ. मलिक एक फर्जी डॉक्टर है, जिसके बाद उसे उसके सहयोगी के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। डॉ. मलिक पर इससे पहले भी ऐसा ही एक और मुकदमा दर्ज किया गया था।