देहरादून । उत्तराखंड में इस बार मतदान लगभग पिछली बार जैसा ही है। चुनाव आयोग के अनुसार सोमवार देर रात तक प्रदेश में करीब 65.10 प्रतशित मतदान रिकॉर्ड किया गया। हालांकि अंतिम आंकड़े आज मंगलवार को आएंगे। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव इतिहास के पुराने पन्नों को पलटें तो मतदान प्रतिशत तीन चुनावों में ऊपर चढ़ने के बाद लेकिन पिछले चुनाव में नीचे गिर गया था।
2002 के चुनाव में प्रदेश में 54.34 प्रतिशत मतदान हुआ। 2007 के चुनाव में यह बढ़कर 59.45 प्रतिशत पहुंच गया। 2012 के चुनाव में 66.17 प्रतिशत मतदान हुआ तो 2017 में यह गिरकर 64.72 पर आ गया था। इस बार निर्वाचन कार्यालय की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक 65.10 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। हालांकि अभी इस मतदान प्रतिशत में संशोधन हो सकता है।
मामूली खराबी के चलते बदलने पड़े 98 वीवीपैट
मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या के मुताबिक चुनाव से पहले मॉक पोल कराया गया। इसमें 106 पीयू, 125 सीयू और 196 वीवीपैट में कुछ खराबी के चलते इसे बदला गया या फिर ठीक किया गया। मतदान शुरू होने के दौरान भी 31 पीयू, 30 सीयू और 98 वीवीपैट में खराबी की वजह से इन्हें ठीक किया गया और बदला गया।