मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी 100 दिनों के भीतर राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनर्स को कैशलेस चिकित्सा सुविधा मिलने लगेगी। उन्होंने हर जिले में डायलिसिस, सीटी स्कैन, न्यू बॉर्न स्टेबिलाइजेशन यूनिट, स्पेशल न्यू बॉर्न केयर यूनिट की संख्या बढ़ाने की जरूरत बताई। उन्होंने कहा कि डायलिसिस को टेलीकंसल्टेंसी व नेफ्रोलॉजिस्ट की सुविधाओं से जोड़ा जाए। डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, जापानी इंसेफेलाइटिस, एईएस जैसी बीमारियों के नियंत्रण के लिए मिशन जीरो को प्रभावी बनाया जाए। एंबुलेंस सुविधाओं का विस्तार करते हुए रिस्पॉन्स टाइम कम किया जाए। प्रस्तुतीकरण के दौरान उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं ब्रजेश पाठक सहित मंत्रिमंडल के सदस्य, मुख्य सचिव दुर्गा प्रसाद मिश्र सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं के 20 हजार पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया छह माह में पूर्ण कराएं। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और स्वास्थ्य सखियों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ दिलाया जाए। कम से कम 5000 नए आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण कराया जाए।
चार शहरों में हेलिकॉप्टर सेवा
पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश के चार शहरों लखनऊ, आगरा, मथुरा व प्रयागराज में हेलिकॉप्टर सेवा संचालित की जाएगी। पर्यटन नगरी आगरा, मथुरा व प्रयागराज में इसके लिए पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मोड पर हेलीपोर्ट का निर्माण कराया जाएगा। वहीं, लखनऊ में हेलीपोर्ट का निर्माण पर्यटन विभाग कराएगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की पहली बैठक में पर्यटन विकास से जुड़े महत्वपूर्ण निर्णय किए गए। हरिद्वार में स्थित उत्तर प्रदेश पर्यटन विकास निगम के होटल अलकनंदा को उत्तराखंड सरकार को हस्तांतरित किया जाएगा। साथ ही वहां नए बने गेस्ट हाउस भागीरथी को यूपी पर्यटन विकास निगम को आवंटित किया जाएगा। इससे निगम की आय में बढ़ोतरी होगी।
प्रदेश में शुरू होगा लाइव इमरजेंसी मॉनीटरिंग सिस्टम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश में लाइव इमरजेंसी मॉनीटरिंग सिस्टम संचालित करने वाला पहला राज्य उत्तर प्रदेश होगा। इसलिए इस दिशा में मोबाइल एप आधारित डिजिटल प्लेटफार्म और कमांड कॉल सेंटर सुचारू रूप से संचालित करने की तैयारी की जाए। उत्तर प्रदेश में ई-अस्पताल की स्थापना की रणनीति तैयार की जाए और दो साल में इसे क्रियाशील किया जाए। वे मंगलवार को स्वास्थ्य, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभागों के प्रस्तुतीकरण के दौरान संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि मानसिक रोगियों के सहायतार्थ निजी स्वयंसेवी संस्थाओं का सहयोग लें। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2025 तक क्षय रोग से मुक्ति के प्रयासों को गति प्रदान करते हुए इस रोग से ग्रसित मरीजों को गोद लेने की कार्यवाही प्रशंसनीय होगी। लखनऊ के केजीएमयू में क्षय रोग के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना कराई जाए। लखनऊ स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल चिकित्सालय का विस्तार के लिए कार्ययोजना बनाई जाए। अगले छह माह में पांच नर्सिंग स्कूल, तीन पैरा मेडिकल स्कूल और 24 स्किल लैब की स्थापना की जाएगी। इसी तरह हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा।