जम्मू। जम्मू के सुंजवां इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। जम्मू के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने बताया कि इलाके में आतंकवादियों के छुपे होने की सूचना के बाद, रात में उन्होंने इलाके की घेराबंदी की थी। पुलिस और आतंकियों के बीच फायरिंग जारी है। जिसमें सुरक्षा बलों का एक जवान शहीद हो गया है, जबकी चार अन्य जवान घायल हैं।
दो दिनों के बाद होने हैं पीएम का दौरा
पुलिस के मुताबिक इलाके में अभी मुठभेड़ जारी है, आशंका है कि आतंकवादी किसी घर में छुपे हुए हैं। गौरतलब है कि पंचायती राज दिवस के मौके पर 24 अप्रैल, रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जम्मू-कश्मीर के दौरे पर जा रहे हैं। वो राज्य के पल्ली से देश की पंचायतों को संबोधित करेंगे। वर्ष 2018 में, आतंकवादियों ने सुंजवां में सेना के शिविर पर धावा बोला था। तब पांच सुरक्षाकर्मी और एक नागरिक की मौत हुई थी।
समाचार एजेंसी के मुताबिक सुंजवां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ सेना के कैंप के पास जारी है। बताया जा रहा है कि मौके पर दो आतंकी मौजूद हैं, जिनका संबंध आतंकी संगठन जैश से होने की संभावना है। इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में इनपुट के बाद मुठभेड़ शुरू हुई। जैसे ही सुरक्षा बल आशंकित इलाके में पहुंचे, जहां आतंकवादी छिपे हुए थे। वहां भारी गोलीबारी शुरू हो गई। जिसके बाद से अभी तक मुठभेड़ जारी है।