नई दिल्ली। सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर वायरल हो रही जाली वेबसाइट और यूआरएल को लेकर इंडिया पोस्ट की ओर से जनहित में चेतावनी जारी की गई है। इंडिया पोस्ट की ओर से कहा गया है कि उसकी ओर से किसी भी प्रकार का लकी ड्रॉ, बोनस या प्राइज बेस्ट सर्वे शुरू नहीं किया गया है। वह इस तरह की किसी भी प्रकार की गतिविधि में शामिल नहीं है।
दरअसल, अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लिंक साझा कर दावा किया जा रहा है कि, इंडिया पोस्ट की ओर से लकी ड्रॉ शुरू किया गया है, जिसमें कुछ सवालों के जवाब देकर आसानी से इनाम जीता जा सकता है।
सावधान रहने की जरूरत
इंडिया पोस्ट ने अपनी एडवाइजरी में कहा है कि इस तरह के किसी भी प्रकार के मैसेज, ईमेल या नोटिफिकेशन से सावधान रहने की जरूरत है और किसी को भी अपनी निजी जानकारी साझा न करें। जारी एडवाइजरी में यह भी कहा गया है, कहीं पर भी अपनी निजी जानकारी, जन्म की तारीख, खाता संख्या, मोबाइल नंबर, जन्म का स्थान या ओटीपी भी साझा न करें। साथ ही यह भी कहा गया है कि इंडिया पोस्ट इस जाली वेबसाइट व यूआरएल के खिलाफ उचित कदम उठाने जा रहा है।