नई दिल्ली। राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर का दौरा करने वाले हैं। पीएम आज जम्मू के सांबा जिले के पल्ली गांव से देश भर की ग्राम सभाओं को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी के दौरे के मद्देनजर वहां की सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है। खास बात यह है कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार पीएम यहां का दौरा कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री इसी के साथ जम्मू-कश्मीर के लोगों को बड़ी सौगात देते हुए 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की नई विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने वाले हैं। वहीं जल निकायों का कायाकल्प सुनिश्चित करने की दृष्टि से जम्मू-कश्मीर के दौरे के दौरान प्रधानमंत्री अमृत सरोवर नाम से एक नई पहल भी शुरू करेंगे। इसका उद्देश्य देश के प्रत्येक जिले में 75 जल निकायों का विकास और कायाकल्प करना है।
प्रधानमंत्री मोदी को सुनने के लिए पल्ली रैली में जनसैलाब उमड़ पड़ा है। रैली के शुरू होने से पहले ही हजारों लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाने शुरु कर दिए हैं। पल्ली में रैली में भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ आम लोग भी बड़ी संख्या में मौजूद हैं।
जम्मू पहुंचे पीएम मोदी
राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर आज पीएम देशभर की पंचायतों को जम्मू से सम्बोधित करने वाले हैं। इसके लिए वह जम्मू पहुंच गए हैं। वह कुछ ही देर में सांबा जिला के पल्ली गांव रवाना होने वाले हैं।
जन औषधि केंद्रों का भी होगा आज उद्घाटन
जम्मू और कश्मीर में जन औषधि केंद्रों के नेटवर्क का और विस्तार करने और सस्ती कीमतों पर अच्छी गुणवत्ता वाली जेनेरिक दवाएं उपलब्ध कराने के लिए 100 केंद्रों को आज प्रधानमंत्री प्रदेश को समर्पित करेंगे।
पीएम ने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस की दी शुभकामनाएं
पीएम मोदी ने आज राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर देश के सभी लोगों को शुभकामनाएं दी हैं। पीएम ने ट्वीट कर कहा, पंचायतें भारतीय लोकतंत्र का आधारस्तंभ हैं और पंचायतों की मजबूती से ही नए भारत की समृद्धि होगी। उन्होंने आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में पंचायतों को और अधिक सशक्त करने का संकल्प लेने को कहा।