दिल्ली। सिंगर अंकित तिवारी ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने बताया कि वह दिल्ली के होटल में रुके थे। होटल में न तो उनको खाना मिला और न ही पानी।’रात की नींद हराम, परेशान पत्नी, रोता हुआ बच्चा, खाने के लिए कुछ भी नहीं, खाली पेट’, सिंगर अंकित तिवारी ने हाल ही में अपनी दिल्ली की यात्रा का इस तरीके से वर्णन किया है। उन्होंने बताया कि कैसे दिल्ली में उनकी एक रात की यात्रा बुरी सपने में बदल गई। दरअसल हाल ही में ‘सुन रहा है न तू’ और ‘गलियां’ फेम सिंगर अंकित तिवारी ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने बताया कि वह दिल्ली के कनॉट प्लेस में स्थित एक होटल में ठहरे थे। लेकिन रात डेढ़ बजे तक होटल में न तो खाने की कोई व्यवस्था थी और न ही पानी था।
अंकित तिवारी ने शेयर किए गए वीडियो में लिखा कि इस होटल में उनका परिवार बंधक की तरह महसूस कर रहा है। उन्होंने लिखा- ‘होटल रॉय प्लाजा, नई दिल्ली’…परिवार के साथ यहां बंधक जैसा महसूस कर रहा हूं। बहुत ही खराब अनुभव फाइव स्टार होटल में न पानी है,खाना ऑर्डर किए चार घंटे हो चुके हैं,बाहर का खाना लाने की अनुमति नहीं है, इसलिए कोई ऑप्शन भी नहीं है,कुछ कहो तो स्टाफ बाउंसर की धमकी दे रहा है।’
अंकित ने बताया- यहां चेक इन करने में 45 मिनट लग गए, उसके बाद हम अपने कमरे में आए और खाना ऑर्डर किया। तीन घंटे हो चुके हैं खाने का कुछ पता नहीं है और पानी भी नहीं है। मैंने अपनी तीन साल की बेटी के लिए दूध मंगाया था वो भी अभी तक नहीं आया है। उन्होंने बताया रूम सर्विस वाले फोन नहीं उठा रहे हैं। जब मैंने नीचे जाकर देखा तो स्टाफ ने हमसे अभद्र तरीके से बात की और बाउंसर्स भी बुला लिए। बता दें कि अंकित परिवार के साथ हरिद्वार गए थे और वहां से वापस लौटे थे। दिल्ली में एक दिन रुकने के बाद इनको वृंदावन जाना था।
सिर्फ अंकित तिवारी ही नहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक कई दिनों से इस होटल के कई कस्टमर इस वजह से ही परेशान थे। बता दें कि इससे पहले भी सोशल मीडिया पर कई सेलिब्रिटीज अपने साथ हुई बदतमीजी के बारे में बता चुके हैं। अभिनेता राहुल बोस ने बताया था कि एक केला ऑर्डर करने के लिए उन्हें हजारों का बिल भरना पड़ा था।