नई दिल्ली। स्वर कोकिला लता मंगेशकर अस्पताल में भर्ती हैं। बताया जा रहा है कि वह मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में वेंटिलेटर पर हैं। लता की हालत स्थिर लेकिन गंभीर बनी हुई है। लता दीदी की सलामती और जल्द सेहतमंद होने की दुआएं लगातार मांगी जा रही हैं। सोशल मीडिया में भी सेलेब्रिटीज़ और फैंस दुआएं मांग रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लता मंगेश्कर फेफड़ों के गंभीर इंफेक्शन से जूझ रही हैं।
इंटरनल मेडिसिन फिजिशन, डॉक्टर प्रतित समदानी ने टीओआई से बातचीत में बताया है, ‘उन्हें निमोनिया हुआ है। साथ ही लता का बायां वेट्रिकुलर भी फेल हो गया है। उनकी हालत अभी भी लगातार गंभीर ही बनी हुई है। हालांकि पिछले कुछ समय में थोड़ा सुधार आया है। बायां वेट्रिकुलर ही हृदय को सबसे ज्यादा ऑक्सीजन देता है। शरीर के सामान्य और स्वस्थ तरीके से काम करने के लिए इसका ठीक होना बहुत जरूरी है।
वेबसाइट स्पॉटबॉय के अनुसार, लता की हालत नाजुक है। सूत्रों के हवाले से दी गयी ख़बर में बताया गया है कि परिवार फ़िलहाल इस ख़बर को रिवील नहीं करना चाहता, मगर लता जी अभी ख़तरे से बाहर नहीं हैं। वो आईसीयू में हैं और हालत गंभीर है। लता मंगेशकर की हालत स्थिर। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, लता मंगेशकर को कुछ दिन तक वेंटिलेटर पर रखा जा सकता है। इस बीच सोशल मीडिया में दुआओं का सिलसिला जारी है।सांसद और बीजेपी नेता राजीव प्रताप रूडी ने लता मंगेशकर के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने इस संबंध में एक ट्वीट किया। कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने भी ट्वीट करके लता मंगेशकर के जल्द ठीक होने की प्रार्थना की।