नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्रियों से बातचीत करेंगे। पीएम मोदी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। ट्वीट कर उन्होंने कहा कि वह बुधवार दोपहर राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत करेंगे और कोरोना की स्थिति की समीक्षा करेंगे। तमिलनाडु के तंजावुर जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां करंट की चपेट में आने से 11 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि रथ यात्रा के दौरान लोग हाई टेंशन तार की चपेट में आ गए। पुलिस ने बताया कि मृतकों में कुछ बच्चे भी शामिल हैं।
पीएम मोदी ने किया ब्रह्मलीन श्री सत्य साईं बाबा को नमन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि मैं विशेष रूप से इसके लिए ब्रह्मलीन श्री सत्य साईं बाबा के नमन करता हूं। शिक्षा-स्वास्थ्य के क्षेत्र में उनके कार्य हमें प्रेरणा देते हैं। 2 दशक पहले जब गुजरात में भूकंप से तबाही मची थी, उस समय बाबा के अनुयायियों द्वारा पीड़ितों की सेवा की गई उसे गुजरात के लोग भूल नहीं सकते हैं।
कार्यक्रम में बोले पीएम मोदी
श्री सत्य साईं संजीवनी चिल्ड्रन हार्ट हास्पिटल के शुभारंभ पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा एक ऐसे क्षेत्र के लिए जहां हृदय से जुड़ी बीमारियां चुनौती हैं, ये अस्पताल हजारों बच्चों को नया जीवन देने का माध्यम बनेगा। मुझे संतोष है कि हर बच्चे को न केवल वर्ल्ड क्लास ट्रीटमेंट मिलेगा बल्कि सभी सर्जरी मुफ्त में होगी।
केंद्रीय मंत्री रावसाहेब पाटिल दानवे ने बताया कि देश में हनुमान चालीसा पढ़ना कोई अपराध नहीं है, लेकिन इस पर जो राजनीति हो रही है वो गलत है। रवि राणा और नवनीत राणा ने बयान दिया था कि वो मातोश्री पर हनुमान चालीसा पढ़ेंगे। मातोश्री पर हनुमान चालीसा पढ़ना या न पढ़ना,हम इसका समर्थन नहीं करते हैं। लेकिन अगर कोई ऐसा बयान देता है तो महाराष्ट्र सरकार के प्रतिनिधि उनसे बातकर समझते तो मुझे लगता है कि बात इतनी नहीं बिगड़ती। महाराष्ट्र सरकार ने पुलिस को आगेकर इस बात को बढ़ाया है।