नई दिल्ली। ज्वैलरी कंपनी टाइटन (Titan) ने मार्च 2022 तिमाही के लिए नतीजें जारी कर दिए हैं। मार्च समाप्त तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन मुनाफा घटा है और यह सालाना आधार पर 7.18 प्रतिशत घटकर 529 करोड़ रुपये से 491 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, ऑपरेशन बिक्री से रेवेन्यू 3.46 प्रतिशत गिरकर 6,749 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की मार्च तिमाही में 6,991 करोड़ रुपये था।
इस तिमाही में कंपनी का टोटल इनकम 7,352 करोड़ रुपये रहा है जो पिछले साल इस तिमाही में 7,169 करोड़ रुपये था। यानी साल दर साल के हिसाब से इस तिमाही कंपनी की आय में 3 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। बता दें कि सोमवार को टाइटन का शेयर (Titan stock price) 3% तक गिरकर 2,386 रुपये पर बंद हुआ था।
अन्य सेगमेंट से कंपनी को फायदा
टाइटन को मार्च 2022 तिमाही में घड़ियां और वियरेबल बिजनेस से फायदा हुआ है। इस बिजनेस से कंपनी को 12 प्रतिशत का लाभ हुआ है। टाइटन को इस सेगमेंट से पिछले साल के 555 करोड़ रुपये के मुकाबले इस साल मार्च तिमाही में 622 करोड़ रुपये का इनकम हुआ है। वहीं, आईकेयर बिजनेस से कंपनी को सालाना आधार पर 6 फीसदी का फायदा हुआ है और इस सेगमेंट से 134 करोड़ रुपये का रेवेन्यू जेनरेट हुआ है।
सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव का असर
टाइटन ने कहा कि मार्च तिमाही के दौरान आंशिक लॉकडाउन, सोने की कीमतों में भारी उतार-चढ़ाव और रूस यूक्रेन जंग की वजह से उत्पन्न हुई अनिश्चितता के बावजूद तिमाही संतोषजनक रहा।
राकेश झुनझुनवाला के पास है शेयर
मार्च 2022 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, राकेश झुनझुनवाला के पास अब टाइटन कंपनी में 5.05 फीसदी हिस्सेदारी है यानी करीब 44,850,970 इक्विटी शेयर हैं। मार्च तिमाही में बिग बुल ने टाइटन के शेयरों में अपनी हिस्सेदारी 0.04 फीसदी घटाई है। बता दें कि टाइटन के शेयरों ने अब तक मैक्सिमम 55,778.22% का रिटर्न दिया है।