नई दिल्ली। अगर आप अभिभावक हैं, जिसके बच्चे की उम्र 12 से 17 साल के बीच है और अभी तक बच्चे को कोविड का टीका नहीं लगा है तो आपके लिए एक खुशखबरी है। मंगलवार को सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया (SII) ने कोवोवैक्स की प्रत्येक डोज की कीमत 900 रुपये से घटाकर 225 रुपये कर दी है। निजी टीकाकरण केंद्रों में 12 से 17 साल की आयु के बच्चों के टीकाकरण के लिए कोवोवैक्स को कोविन पोर्टल पर शामिल किए जाने के बाद कीमत में कटौती की गई है। इसमें टैक्स शामिल नहीं है।
इस मामले पर सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने मंगलवार खुशी जाहिर करते हुए ट्वीट कर बताया कि देशभर में बच्चों के लिए कोवोवैक्स वैक्सीन उपलब्ध करा दी गई है। यह वैक्सीन अमेरिकी कंपनी नोवावैक्स ने विकसित की है, जिसे सीरम बनाती है। पूनावाला ने कहा कि यह इकलौती वैक्सीन है जो भारत में बनती है और यूरोप में भी बिकती है। यह 90 प्रतिशत से अधिक प्रभावी पाई गई है।
बता दें कि टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (NTAGI) की सिफारिश के बाद सोमवार को पोर्टल पर वैक्सीन विकल्प के प्रावधान को शामिल किया गया। मंगलवार को सरकार और नियामक मामलों के निदेशक, प्रकाश कुमार सिंह ने सरकार को सूचित किया है कि निजी अस्पतालों के लिए फर्म, प्रत्येक खुराक की कीमत 900 रुपये से घटाकर 225 रुपये कर रही है। इसके अलावा, एक निजी अस्पताल सेवा शुल्क के रूप में 150 रुपये तक ले सकता है। गौरतलब है कि कोविन पोर्टल (COWIN) पर कोवोवैक्स की कीमत संशोधित की गई है।
बताते चलें कि भारत के ड्रग रेगुलेटर (DGCI) ने पिछले साल 28 दिसंबर को व्यस्कों में कोवोवैक्स वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी दी थी और 12 से 17 साल के बच्चों के लिए इसे कुछ शर्तों के साथ बीते 9 मार्च को मंजूरी दी गई थी।
सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर मुफ्त में मिल रही कोवैक्सिन
सरकार ने 12 से 17 साल के बच्चे के लिए एक और कोरोना टीके ‘कोवोवैक्स को मंजूरी दी है। भारत के दवा नियामक ने पिछले साल 28 दिसंबर को वयस्कों में आपातकालीन स्थितियों में प्रतिबंधित उपयोग के लिए कोवोवैक्स को मंजूरी दी थी। वहीं, 15-18 आयु वर्ग के बच्चों को सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर भारत बायोटेक का कोवैक्सिन मुफ्त में दिया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि निजी केंद्रों पर कोवैक्सिन की एक खुराक की कीमत जीएसटी सहित 386 रुपये है, जबकि कॉर्बेवैक्स की कीमत 990 रुपये है।