मेरठ। पश्चिमी यूपी में बुधवार शाम को मौसम का मिजाज अचानक बदल गया। दोपहर तक जहां झुलसाने वाली गर्मी से लोगों का बुरा हाल था। वहीं दोपहर बाद आसमान पर बादल छा गए। इसके बाद धूल भरी आंधी चली और कई जिलों में हल्की बारिश भी हुई। बारिश से जहां गर्मी से राहत मिली है वहीं जिन किसानों की फसलें खेतों में थ्रेसिंग के लिए पड़ीं हैं उनके माथे पर चिंता की लकीरें दिखाई दीं। वहीं बागपत के खट्टा क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से दो महिला समेत आठ वर्ष की बच्ची झुलस गई। इसमें महिला की मौत हो गई।
मेरठ, मुजफ्फरनगर समेत पश्चिमी यूपी के विभिन्न जिलों में बुधवार को दोपहर तीन बजे के बाद से मौसम में अचानक बदलाव आ गया। देखते ही देखते धूल भरी तेज आंधी चलने का सिलसिला शुरू हो गया, जिससे राहगीरों और खेतों में काम करने वाले किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
तेज आंधी के बाद कई स्थानों पर बूंदाबांदी भी हुई। बूंदाबांदी पड़ने से खेतों की सिंचाई करने वाले किसानों को बारिश का लाभ होगा तो वही खेतों में पड़ी गेहूं की कटी फसल को नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है। वहीं बेमौसम बारिश से किसानों की चिंताएं लगातार बढ़ रही है। किसानों का कहना है कि उनके खेतों में अभी गेहूं की कटी फसल पड़ी हुई है, जिससे यह बेमौसम बारिश उनकी फसल को नुकसान पहुंचाएगी।
मेरठ देहात क्षेत्र में बुधवार शाम को धूल भरी आंधी चलने के कारण कई मकानों की छतों से टीन उड़कर सड़क पर जा गिरी, तो कई जगह धूल के गुबार ने राहगीरों का चलना मुश्किल कर दिया।