HJS Exam 2022: सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को एक अंतरिम आदेश में छह मई से आठ मई तक होने वाली हरियाणा न्यायिक सेवा (मुख्य) परीक्षा 2021 पर रोक लगा दी। सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला मध्य प्रदेश सिविल जज परीक्षा के साथ एचजेएस मुख्य परीक्षाओं की तारीखों से टकराव के कारण किया है। सुनवाई के दौरान जस्टिस विनीत सरन और जस्टिस जेके माहेश्वरी की पीठ ने हरियाणा न्यायिक सेवा परीक्षा स्थगित करने को लेकर अंतरिम आदेश जारी किया।