ललितपुर। थाना पाली अंतर्गत एक मोहल्ला निवासी तेरह वर्षीय दुष्कर्म पीड़िता किशोरी के साथ थाना परिसर में स्थित एक कमरे में थानाध्यक्ष तिलकधारी सरोज द्वारा रेप किए जाने के मामले में एडीजी जोन कानपुर ने थाने में तैनात सभी 29 पुलिस कर्मचारियों को लाइन हाजिर कर दिया है।
थानाध्यक्ष पहले ही निलंबित किया जा चुका है। एडीजी के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक ने थाना पाली में छह नए उपनिरीक्षकों समेत 29 नए पुलिस कर्मचारियों की तैैनाती भी कर दी है।
एडीजी कानपुर जोन ने थाना पाली में तैनात छह उपनिरीक्षक, छह हेड कांस्टेबल, दस आरक्षी, पांच महिला आरक्षी एवं एक चालक व एक फॉलोअर को लाइन हाजिर कर दिया है। लाइन हाजिर होने वालों की सूची में उपनिरीक्षक राजवीर सिंह, रामरतनलाल, राजेंद्र सिंह, अजय कुमार यादव, अरविंद कुमार, दीपक कुमार डागुर (प्रशिक्षणाधीन) को लाइन हाजिर किया गया है।
वहीं लाइन हाजिर हेड कांस्टेबलों में बाबू सिंह, बाबूराम, महेश चंद्र, महेश चंद्र, सुनील कुमार, विनय कुमार, कांस्टेबल नंदराम, हरवेंद्र सिंह, जैनेंद्र सिंह यादव, विवेक पचौरी, महिला कांस्टेबल सुनीता राज, सीमा देवी, रीना यादव, मानसी शर्मा, काजल देवी, रिजर्व महिला कांस्टेबल नीरज, रेखा, रिजर्व कांस्टेबल महेंद्र सिंह, रणधीर द्विवेदी, कमलेश कुमार, रंजीत कुमार, आरक्षी अनुचर भूपेंद्र सिंह, अनुचर सत्यपाल हैं।