मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेले में आने वाले चारों देव पालकियों का नजराना 11,000 से बढ़ाकर 21000 करने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा उपचुनाव में पच्छाद विधानसभा क्षेत्र की जनता ने कड़ी परीक्षा ली, मगर जनता ने हमें सहयोग किया। इस दौरान मंच से मुख्यमंत्री ने कोई बड़ी घोषणा नहीं की। उन्होंने कहा वह जब दोबारा आएंगे तो सभी समस्याओं को हल किया जाएगा और अन्य विकास योजनाओं का भी शुभारंभ होगा। मुख्यमंत्री ने उपचुनाव में जीत के लिए जनता का धन्यवाद किया।
पहली बार धारटीधार के चोंरीधार में सीएम का चौपर लैंड हुआ। इसके बाद सड़क मार्ग से 8 किलोमीटर का सफर तय कर जयराम ददाहू पहुंचे, जहां उन्होंने शिरगुलधार उठाऊ पेयजल योजना और ददाहू में खुले नए आईपीएच उपमंडल का विधिवत उद्घाटन किया। इसके बाद सीएम श्रीरेणुका में पांच दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मेले का समापन किया। भगवान परशुराम की पालकी को कंधा देने के बाद यहां पहुंचे इलाके के विभिन्न मंदिरों की देव पालकियों को विदाई दी। बता दें कि पहली बार ऐसा हो रहा है जब प्रदेश के मुख्यमंत्री मेले के समापन मौके पर पहुंचे हैं। अब तक परंपरा के अनुसार मेले का समापन राज्यपाल करते आए हैं। धर्मशाला में इन्वेस्टर मीट के चलते सीएम इस बार मेले का शुभारंभ नहीं कर पाए थे। जिस कारण विस अध्यक्ष डॉक्टर राजीव बिंदल ने मेले का शुभारंभ किया।