जिला मंडी के सरकाघाट में महिला से बदसलूकी मामले में पुलिस ने आरोपितों को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने सभी की जमानत की याचिका रद कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया। सरकाघाट के समाहल गांव में बुजुर्ग महिला को डायन बताकर प्रताडि़त करने के मामले में सोमवार को हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया था। हाईकोर्ट ने सरकार से एक सप्ताह के भीतर मामले की स्टेटस रिपोर्ट मांगी है। मामले की मानवाधिकार आयोग व राष्ट्रीय महिला आयोग से भी शिकायत हुई है। राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी मामले में संज्ञान लिया है।
कुछ लोगों ने महिला के बाल काटे व मुंह पर कालिख पोत जूतों का हार पहना गांव में घुमाया था। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपितों को गिरफ्तार किया। वकालत की पढ़ाई कर रहे प्रज्वल बस्टा ने मानवाधिकार आयोग में इस प्रकरण की शिकायत की है।
रविवार को पुलिस प्रशासन ने ग्रामीणों के घेराव की धमकी पर धारा-144 लागू करने का निर्णय लिया था व सरकाघाट थाने में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर कुछ जगहों पर सादी वर्दी में कर्मचारी भेज दिए थे। रविवार सुबह देवता के रथ के साथ समाहल गांव से ग्रामीण थाने का घेराव करने निकले। चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात होने की सूचना मिलने पर ग्रामीण सरकाघाट से पांच किलोमीटर पीछे ही मतेहड़ी में रुक गए। यहां सादी वर्दी में मौजूद पुलिसकर्मियों ने चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया था। इन आरोपितों में मंदिर की पुजारिन भी शामिल है और इसे ही असल साजिशकर्ता माना जा रहा है।