बस्ती। शहर के प्रतिष्ठित संस्थान सनराइज स्कूल में ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भाग लेने के लिए 3 से 6 साल के बच्चों (नर्सरी, एल. के. जी. एवं यू. के. जी.) में काफी उत्साह देखने को मिला।
बच्चों ने नई नवेली ड्रेस में कार्यक्रम का आनंद लिया वहीं दूसरी तरफ एक दूसरे को सेवईयां खिला कर आपस में मुहब्बत का पैगाम दिया।
बता दें कि ये बच्चे 4 अप्रैल से लगातार स्कूल आ रहे हैं एवं कड़ी मेहनत कर लॉकडाउन में हुए अपनी पढ़ाई के नुकसान की भरपाई में लगे हुए हैं ऐसे में आज पढ़ाई के साथ सेलिब्रेशन का मजा ही कुछ और था।
बच्चों में पढ़ाई के साथ साथ संस्कार देने की जरूरत होती है। बच्चे राष्ट्र के कर्णधार होते है। और भाषाई ज्ञान, विश्लेषणात्मक ज्ञान, विज्ञान, देश विदेश एवं अन्य तंत्र के साथ साथ उनके सतत विकास के पूरा ध्यान देना विद्यालय की जिम्मेदारी होती है।
स्कूल प्रिंसिपल डॉक्टर फैसल अख़्तर ने बताया कि उन्हें अपने शिक्षक और शिक्षिकाओं पर गर्व है जो बच्चों के संपूर्ण विकास के लिए सदैव तत्पर रहकर हर दिए गए काम को निर्धारित समयांतराल में पूरा कर लेते है।
वहीं दूसरी ओर डॉक्टर फैसल अख़्तर ने कोरोना के कारण बीते लॉक डाउन में लगातार ऑनलाइन क्लासेज चलाकर स्कूल के बच्चों का शिक्षा के प्रति मनोबल बनाये रखा था। साथ ही शिक्षा से संबंधित उनके अच्छे भविष्य के लिए अभिभावकों की हर मुमकिन मदद भी की।