बस्ती। छावनी थाना क्षेत्र के फूलडीह गांव निवासी व्यक्ति की रविवार को चौकी में पुलिस की पिटाई से हालत बिगड़ गई। बेहोश होने पर पुलिस कर्मियों ने ही उन्हें अस्पताल पहुंचाया। घटना की जानकारी पर बड़ी संख्या में ग्रामीण पुलिस चौकी पहुंचे और हंगामा किया। आसपास के ग्रामीणों के पहुंचने पर चौकी का घेराव कर लिया। मामला बढ़ने पर एएसपी और एसडीएम कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। आरोपियों पर कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया।
परिवार वालों के अनुसार, फूलडीह गांव के शत्रुघ्न (55) रविवार को बैनामे की अपनी जमीन पर निर्माण कार्य करा रहे थे। पड़ोसी पप्पू की बेटी निशा ने इसकी पुलिस से शिकायत की। इस पर विक्रमजोत चौकी के प्रभारी इंद्रभूषण सिंह सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे। आरोप है कि चौकी इंचार्ज और सिपाहियों ने शत्रुघ्न और उनके बेटे को अपशब्द कहे। मारते-पीटते हुए चौकी पर ले गए।
शत्रुघ्न की पत्नी चंद्रावती व बेटे अजय का आरोप है कि चौकी प्रभारी और सिपाहियों ने उन्हें चौकी के भीतर भी खूब पीटा। इससे शत्रुघ्न की हालत बिगड़ गई। वह अचेत हो गए। यह देखकर पुलिस कर्मियों के हाथ-पांव फूल गए।
आनन-फानन उन्हें विक्रमजोत कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। वहां हालत और बिगड़ती देख डॉक्टर ने मंडलीय चिकित्सालय अयोध्या रेफर कर दिया। अयोध्या से उन्हें मेडिकल काॅलेज लखनऊ भेजा गया है। एएसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी का कहना है कि मामले की जांच सीओ हर्रैया को सौंपी है।