लखनऊ। राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज में निजी अस्पताल की स्टाफ नर्स से टेक्नीशियन ने दुष्कर्म किया। पीड़िता ने जब अस्पताल के मालिकों से शिकायत की तो उन्होंने अश्लीलता की। पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आरोपी टेक्नीशियन को गिरफ्तार कर लिया।
पारा निवासी युवती के मुताबिक वह तीन माह से ठाकुरगंज स्थित अस्पताल में काम कर रही हैं। काकोरी का हलुआपुर निवासी निखिल अस्पताल में टेक्नीशियन है। आरोप है कि वह उस पर बुरी नजर रखता था। आए दिन छेड़छाड़ और अश्लीलता करता था। विरोध पर गाली-गलौज करता था।
18 नवंबर की रात 11 बजे पीड़िता अपना काम कर रही थीं। तभी निखिल उनके पास पहुंचा और उन्हें घसीटते हुए कमरे में ले जाकर दुष्कर्म किया। चीखने चिल्लाने पर आरोपी ने हत्या करने की धमकी दी और भाग निकला। पीड़िता ने किसी तरह खुद को संभाला और घर पहुंचीं। अगले दिन अस्पताल के मालिक कमलेश और राजेश अग्रवाल को पूरी घटना बताई।
आरोप है कि दोनों ने कार्रवाई के बजाए उल्टा उन्हीं से अभद्र सवाल पूछने शुरू कर दिए। विरोध पर छेड़छाड़ व अश्लीलता की और धमकाते हुए भगा दिया। हिम्मत जुटाकर घटना की शिकायत शनिवार को ठाकुरगंज थाने में की। इंस्पेक्टर श्रीकांत राय के मुताबिक आरोपी निखिल को जेल भेजा गया है। आरोपी मालिकों की तलाश की जा रही है।