संयुक्त राष्ट्र के लिए अमेरिका की पूर्व राजदूत निक्की हेली ने आतंकवादियों को शरण देने को लेकर पाकिस्तान पर संगीन आरोप लगाए हैं। निक्की ने कहा कि पाकिस्तान उन आतंकवादियों को शरण देता है जो अमेरिकी सैनिकों को मारने का प्रयास करते हैं। हेली ने अपनी किताब ‘विद ऑल ड्यू रिस्पेक्ट’ में यह खुलासा किया है।
निक्की की किताब मंगलवार को बाजार में आई है। भारतीय मूल की अमेरिकी निक्की हेली ने इस किताब में लिखा है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उस समय काफी नाराज हुए जब मैंने उन्हें अपनी रिपोर्ट सौंपी थी कि कि अमेरिकी सहायता प्राप्त करने वाले प्रमुख देश पाकिस्तान ने न केवल संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका के खिलाफ वोट किया बल्कि आतंकियों को शरण भी दी।
हेली ने अपनी पुस्तक में लिखा, हमने पाकिस्तान को अन्य देशों की तुलना में अधिक सहायता दी। 2017 में अमेरिका ने उसकी सेना को करीब एक अरब अमेरिकी डॉलर की सहायता दी। पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र में पूरे 76 प्रतिशत समय हमारा विरोध करता है। सबसे बुरा यह है कि पाकिस्तान आतंकवादियों को शरण देता है जो हमारे अमेरिकी सैनिकों को मारने का प्रयास करते हैं।
हेली ने अपनी नई किताब में लिखा है कि भारत और चीन दुनिया की दो सबसे बड़ी और तेजी से विकास करती अर्थव्यवस्थाएं हैं। यह दोनों ही स्वाधीन और पराधीन सरकारों से होने वाले खतरे का एक बेहतरीन उदाहरण हैं। उन्होंने कहा कि भारत के साथ अमेरिका की बढ़ती साझेदारी के विपरीत अमेरिका को आज जिस विदेशी ताकत से सबसे ज्यादा खतरा है, वह चीन है।