नई दिल्ली। भारत और बांग्लादेश के बीच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। बांग्लादेश की टीम ने भारत के खिलाफ इंदौर टेस्ट में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। ऐसे में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने 58.3 ओवर 150 रन बनाकर ढेर हो गई।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम की ओर से इमरुल काइस और शादमान इस्लाम ओपनिंग करने के लिए उतरे। हालांकि, इमरुल कायस 6 रन बनाकर छठे ओवर की आखिरी गेंद पर रहाणे के हाथों कैच आउट हो गए। ये विकेट भारत को उमेश यादव ने दिलाया। अगले ही ओवर की आखिरी गेंद पर इशांत शर्मा ने दूसरे सलामी बल्लेबाज शादमान इस्लाम को 6 रन पर साहा के हाथों कैच आउट कराया।
बांग्लादेश की टीम को तीसरा झटका मोहम्मद मिथुन के रूप में लगा जो 13 रन बनाकर मोहम्मद शमी की गेंद पर LBW आउट हुए। पहले दिन लंच से पहले भारत को कुल तीन विकेट मिले। लंच के बाद आर अश्विन ने गेंदबाजी का एक छोर संभाला और पहला विकेट हासिल किया। अश्विन ने विपक्षी टीम के कप्तान मोमिनुल हक को 37 रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर अपने करियर का घर पर 250वां विकेट हासिल किया।
आर अश्विन ने भारत को पांचवीं सफलता दिला। अश्विन ने महमुदुल्लाह को 10 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड किया। मोहम्मद शमी ने चायकाल से ठीक पहले दो गेंदों पर दो विकेट चटकाए। शमी ने पहले मुश्फिकुर रहीम को 43 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद अगली ही गेंद पर मेहदी हसन को LBW आउट कर दिया। चायकाल के बाद की पहली गेंद पर इशांत ने लिटन दास(21) को विराट के हाथों कैच आउट कराया।
बांग्लादेश की टीम को 9वां झटका तइजुल इस्लाम के रूप में लगा जो 1 रन बनाकर रवींद्र जडेजा के थ्रो पर रिद्धिमान साहा के हाथों कैच आउट हो गए। बांग्लादेश का आखिरी विकेट इबादत हुसैन के रूप में गिरा जो उमेश यादव की गेंद पर 2 रन बनाकर बोल्ड हो गए। भारत की ओर से मोहम्मद शमी को 3, इशांत शर्मा, आर अश्विन और उमेश यादव को 2-2 विकेट मिले। आइसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में बांग्लादेश की टीम का ये पहला मुकाबला है। वहीं, मेजबान भारतीय टीम ने अपने पिछले पांच मुकाबले टेस्ट चैंपियनशिप के जीत लिए हैं। ऐसे में भारतीय टीम टेस्ट में जीत की लय बरकरार रखने उतरी है।