नई दिल्ली। मंगलवार शाम 4:30 बजे के आसपास आए भूकंप के झटकों से पाकिस्तान लेकर पूरे उत्तर भारत (North India) में धरती हिल गई। दिल्ली-एनसीआर (National Capital Region) समेत पूरे उत्तर भारत में मंगलवार शाम को भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए, जिससे लोग दहशत में आ गए। कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि, जम्मू-कश्मीर पुलिस का कहना है कि राज्य में भूंकप से किसी नुकसान की खबर नहीं है। इसी तरह देश के अन्य राज्यों से भी भूकंप से किसी नुकसान की खबर नहीं है।
भूकंप के झटके महसूस करते ही दिल्ली सहित गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद में लोग अपने-अपने घरों और आफिस से बाहर निकल आए। वहीं, जम्मू-कश्मीर के राजौरी, पुंछ, जम्मू, उधमपुर और रामबन के कुछ हिस्सों में झटके तीव्रता से महसूस किए गए। हिमाचल में कांगड़ा, चंबा, मंडी, कुल्लू, शिमला और हमीरपुर, चंडीगढ़, अंबाला, पानीपत, अमृतसर, लुधियाना समेत पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के तमाम शहरों में भी भूकंप से लोगों में दहशत फैल गई।