नई दिल्ली। आज सुप्रीम कोर्ट ने तीन बड़े मामलों पर फैसला सुनाया है। कोर्ट ने राफेल विमान सौदे, सबरीमाला विवाद और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के अवमानना मामले में अपना निर्णय दिया है। राहुल गांधी को जहां सुप्रीम कोर्ट ने राफेल चौकीदार चोर है वाले बयान पर माफी देते हुए नसीहत दी है, वहीं राफेल मामले में पुनर्विचार याचिका को खारिज कर दिया है। इसके साथ ही सबरीमाला मंदिर पर फैसला सुनाए हुए कोर्ट ने इसे बड़ी बेंच को सौंप दिया है।
राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से माफी
सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को ‘चौकीदार चोर है’ वाले बयान पर माफ कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ राफेल मामले में उनकी ‘चौकीदार चोर है’ टिप्पणी को गलत ठहराते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ अवमानना याचिका को खारिज कर दिया है। अदालत ने कहा कि गांधी द्वारा की गई टिप्पणी सच्चाई से दूर थी और उन्हें ऐसी टिप्पणियों से बचना चाहिए था और सावधान रहना चाहिए था।
सुप्रीम कोर्ट ने बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ गलत तरीके से अदालत में शिकायत करने के लिए दायर याचिका को खारिज किया है।सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को नसीहत देते हुए अदालत में अपनी टिप्पणी के लिए भविष्य में अधिक सावधान रहने के लिए कहा है।