श्रावस्ती। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ श्रावस्ती और बहराइच जिले की विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक में शामिल होने के लिए मंगलवार को श्रावस्ती पहुंचे। दोपहर पुलिस लाइंस भिनगा के हेलीपैड पर सीएम योगी आदित्यनाथ का हेलीकाप्टर उतरा। पुलिस लाइन हेलीपैड पर डीएम और एसपी ने उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को यहां गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। यहां से सीएम कलेक्ट्रेट में बैठक के लिए सुरक्षा के मजबूत घेरे के साथ निकले। समीक्षा बैठक में जिले के प्रभारी मंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह समेत देवीपाटन मंडल के मंडलायुक्त और श्रावस्ती व बहराइच दोनों जिलों के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए। बता दें, उनके आगमन को लेकर जिला प्रशासन कई दिनों से तैयारी कर रहा था। बतौर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जिले में यह दूसरा दौरा है।
मुख्यमंत्री के इस दौरे को लेकर सोमवार को जिले में हलचल तेज रही। सरकारी कार्यालयों में फाइलों को पूरा करने का काम तेजी से चलता रहा। पुलिस महकमे ने भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गहन समीक्षा की। राजस्व विभाग समाधान दिवस की शिकायतों का निपटारा करने में लगा हुआ है। प्रदेश सरकार के मुख्य एजेंडे में शामिल स्वास्थ्य सेवाओं को भी दुरुस्त करने को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरा दिन कसरत करता रहा।
मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर पुलिस लाइन के सभागार में जिलाधिकारी यशु रूस्तगी व पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह ने समीक्षा बैठक की। जिसमें मुख्यमंत्री की सुरक्षा में लगे सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को दिशा-निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में समीक्षा बैठक किए जाने के मद्देनजर कलेक्ट्रेट परिसर और उसके आसपास के क्षेत्र की साफ-सफाई का काम पूरा दिन तेजी से चलता रहा। बताया जा रहा है कि सीएम का हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन परिसर स्थित हेलीपैड पर उतरेगा। जिसके चलते हेलीपैड और उसके आसपास के क्षेत्र की साफ-सफाई में कर्मी पूरा दिन व्यवस्त रहे।
दो घंटे की समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर दोपहर 01.05 बजे पुलिस लाइन हेलीपैड पर उतरा। यहां से वह सीधा कलेक्ट्रेट सभागार पहुंचा । जहां पर वह 01.15 बजे से श्रावस्ती और बहराइच जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करने पहुंचे। दो घंटे की इस बैठक के बाद वह 03.20 बजे बलरामपुर जिले के तुलसीपुर क्षेत्र के एक निजी स्कूल के लिए रवाना हो जाएंगे।
झाड़ियां छुपाने को लगाई होर्डिंग्स
कलेक्ट्रेट परिसर में लगी झाड़यिों पर कहीं सीएम की नजर न पड़ जाए, इसको लेकर झा डि़यों के आगे स्वच्छ भारत मिशन की होॢडंग्स लगाकर उन्हें बेहद खूबसूरती से छिपा दिया गया है।