नई दिल्ली। आज के समय में पेट्रोल-डीजल से चलने वाली कारों की जगह पर CNG से चलने वाली कार ज्यादा किफायती साबित होती हैं। सीएनजी से चलने वाली कार पेट्रोल-डीजल से चलने वाली कारों की तुलना में कम प्रदूषण करती हैं। सीएनजी वाली कारों की सबसे बड़ी खासियत उनकी माइलेज होती है।
Maruti Suzuki Alto
पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में Maruti Suzuki Alto में 796cc का 3 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है जो कि 6 हजार Rpm पर 30.1 kw की पावर और 3500 Rpm 60 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। गियरबॉक्स की बात की जाए तो Alto 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन में आती है। डाइमेंशन के मामले में Maruti Suzuki Alto की लंबाई 3445 mm, चौड़ाई 1515 mm, ऊंचाई 1475 mm, कुल वेट 1185 किलो, व्हीलबेस 2360 mm और 35 लीटर का फ्यूल टैंक है। कीमत के मामले में Maruti Suzuki Alto की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 2,88,689 रुपये है। माइलेज की बात करें तो Maruti Suzuki Alto प्रति किलो सीएनजी में 32.99Km का माइलेज दे सकती है।
पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में Maruti Suzuki Celerio में 998CC का 4 सिलेंडर वाला इंजन है जो कि 6000 Rpm पर 50 kw की पावर और 3500 Rpm पर 90 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। डाइमेंशन की बात की जाए तो इस कार की लंबाई 3695mm, चौड़ाई 1600mm, ऊंचाई 1560mm, व्हीलबेस 2425mm, वजन 1250 किलो और 35 लीटर का फ्यूल टैंक है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक है। कीमत की बात की जाए तो Maruti Suzuki Celerio की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 4,31,289 रुपये है। माइलेज की बात की जाए तो Maruti Suzuki Celerio प्रति किलो सीएनजी में 31.76 किमी का माइलेज दे सकती है।