वाशिंगटन। अमेरिकी नौसेना ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की इच्छा के खिलाफ जाकर अपने खास दस्ते सील कमांडो के एक सदस्य की बर्खास्तगी की कार्यवाही को आगे बढ़ाने का फैसला किया है।
इराक से जुड़े चर्चित मामले में युद्ध अपराध के आरोपी रहे 40 वर्षीय एडवर्ड गैलाघर को एक अन्य मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद नौसेना ने पदावनत कर दिया था। लेकिन ट्रंप ने नौसेना के इस फैसले को पलट दिया था। ट्रंप ने इसके साथ ही एलान किया था कि युद्ध में लड़ने वाले लोगों को नौसेना से बाहर नहीं किया जाएगा।
राष्ट्रपति के इस एलान के खिलाफ जाते हुए नौसेना ने इस सप्ताह गैलाघर और उसकी यूनिट के तीन अन्य सदस्यों की बर्खास्तगी को लेकर रिव्यू बोर्ड के गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
गैलाघर पर 2017 में इराक में इस्लामिक स्टेट (आइएस) के एक घायल कैदी की चाकू मारकर हत्या करने के अलावा अन्य लोगों की हत्या की कोशिश करने और न्याय में बाधा डालने का आरोप था। गैलाघर को गत जुलाई में इन आरोपों से बरी कर दिया गया था लेकिन एक कमतर आरोप में दोषी माना गया था।