बांदा। फतेहपुर मार्ग पर सोमवार की दोपहर भीषण हादसा हो गया। यात्रियों से भरी रोडवेज बस की ट्रक से सीधी भिड़ंत हो गई। हादसे में बस सवार नौ लोगों की मौत हो गई है, जबकि बीस से अधिक यात्री जख्मी हुए हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं सड़क से क्षतिग्रस्त वाहन हटवाकर यातायात सुचारु कराया।
बांदा से रोडवेज चालक राजू यादव और परिचालक सरनाम सिंह बस में करीब 49 सवारियां लेकर फतेहपुर के लिए निकले थे। इस बीच रास्ते में सेमरी नाले के पास बस की सामने से आ रहे ट्रक से सीधी भिड़त हो गई है। हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। बस में सवार यात्रियों को बाहर निकालकर गंभीर हालत में अस्पताल भिजवाया गया। डीएम और एसपी ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्य का जायजा लिया। हादसे में मरने वालों में चार महिलाएं, चार पुरुष और एक बच्ची है। इनमें 30 वर्षीय रिंकी पत्नी अरविंद कुमार द्विवेदी निवासी दतौली थाना ललौली जिला फतेहपुर, 50 वर्षीय संतोष सिंह पुत्र बब्बू सिंह निवासी वासिरपुर थाना तिंदवारी, 25 वर्षीय आदर्श पुत्र संतोष सिंह निवासी वासिरपुर थाना तिंदवारी जिला बांदा हैं, बाकी की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।
हादसे में बीस से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करके उपचार किया जा रहा है। वहीं हादसे के बाद मार्ग पर वाहनों की कतार लगने से जाम लग गया। पुलिस बस और ट्रक को किनारे करवाकर यातायात सुचारु कराया। सीओ आलोक मिश्रा ने बताया कि एक बच्चे और महिला समेत नौ लोगों की मौत हुई है। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।