लखनऊ। सर्दी के मौसम में राजधानी आने वाले पर्यटकों के लिए मेट्रो अपने टूरिस्ट कार्ड को लेकर एक बार फिर पर्यटकों तक पहुंचाने के लिए प्रयास करेगा। कई खूबियों वाले मेट्रो टूरिस्ट कार्ड से पर्यटक कई दिनों तक मेट्रो के सफर का लुत्फ ले सकेंगे। नार्थ साउथ कॉरीडोर के 23 किमी. रूट पर मेट्रो अपने टूरिस्ट कार्ड का प्रचार प्रसार करना शुरू कर दिया है।
टूरिस्ट कार्ड आपके लिए मददगार साबित हो सकता है। सिर्फ 350 रुपये खर्च करके तीन दिन तक असीमित यात्रा करें, इसी तरह 200 रुपये खर्च करें और एक दिन मेट्रो में सुबह छह बजे से रात दस बजे तक सफर कर सकते हैं। खासबात है कार्ड वापस करने पर आपके सौ रुपये वापस कर दिए जाएंगे। कार्ड जिसके पास रहेगा, वह इसका उपयोग कर सकता है। ऐसे यात्रा करने पर 23 किमी. का किराया साठ रुपये है।
अलग-अलग जिलों व राज्यों से आने वाले यात्रियों को मेट्रो की ओर आकर्षित करने के लिए लखनऊ मेट्रो ने टूरिस्ट कार्ड निकाला है। उद्देश्य है कि अगर कोई पर्यटक लखनऊ घूमने, बिजनेस या नौकरी के सिलसिले में आए तो उसे किसी अन्य संसाधान पर निर्भर न होना पड़े। लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने बताया कि टूरिस्ट कार्ड जिसके पास होगा, वह इसका इस्तेमाल कर सकता है। लखनऊ मेट्रो अपने सभी मेट्रो स्टेशनों के काउंटर से इसकी बिक्री कर रहा है। वहीं मेट्रो के गो स्मार्ट कार्ड पर प्रति यात्रा पर दस फीसद की छूट दी जाती है।
कुछ इस तरह होगा मेट्रो का किराया
स्टेशन रुपये
एक स्टेशन तक यात्रा : 10 रुपये
दो स्टेशन तक यात्रा : 15 रुपये
तीन से छह स्टेशन : 20 रुपये
सात से नौ स्टेशन : 30 रुपये
10 से 13 स्टेशन तक : 40 रुपये 14 से 17 स्टेशन तक : 50 रुपये
18 से अधिक स्टेशन : 60 रुपये
आना जाना महंगा, टूरिस्ट कार्ड सस्ता
अगर आप अकेले मेट्रो में सफर करना चाहते हैं और कार्ड का उपयोग अन्य मित्र करना चाहते हैं तो आप सौ रुपये का टूरिस्ट कार्ड ले सकते है। इसकी वैधता सिर्फ एक दिन है, लेकिन सुबह छह बजे से रात दस बजे तक इसका उपयोग असीमित कर सकते हैं। अमूमन चौधरी चारण सिंह से मुंशी पुलिया और मुंशी पुलिया से चौधरी चरण सिंह का किराया 120 रुपये का खर्च आता है और टूरिस्ट कार्ड से यह सफर सौ रुपये में कर सकते हैं।