पटना। BPSSC Steno ASI-Excise SI Exam 2019: बिहार पुलिस सब-ऑर्डिनेट सर्विसेज कमीशन (Bihar Police Sub-Ordinate Services- BPSSC) ने स्टेनो ASI (Steno ASI) और एक्साइज सब-इंस्पेक्टर (Excise Sub-Inspector) के लिए आयोजित प्रीलिमिनरी (Preliminary) और मेन परीक्षा (Main Exam) में उम्मीदवारों प्राप्त अंक जारी कर दिए हैं। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे वो आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) पर जाकर अपने अंक चेक कर सकते हैं। कमीशन की वेबसाइट पर इससे संबंधित लिंक एक्टिवेट (Activate) किया जा चुका है और उम्मीदवार 05 दिसंबर, 2019 तक यहां जाकर अंक चेक सकते हैं।
BPSSC Steno ASI-Excise SI Exam 2019: ऐसे करें चेक-
- सबसे पहले बीपीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाएं।
- अब होमपेज पर नोटिफिकेशन और कटऑफ मार्क्स का लिंक नजर आएगा।
- संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- अब पूछी गई जानकारियां यहां दर्ज करें।
- अब रिजल्ट/कटऑफ आपकी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा।
- अब अपना रिजल्ट डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए इसका एक प्रिंट जरूर ले लें।
बता दें कि बिहार पुलिस सब-ऑर्डिनेट सर्विसेज कमीशन ने इन पदों के लिए प्री परीक्षा का आयोजन 09 जून, 2019 को किया था और मुख्य परीक्षा 28 अगस्त, 2019 को आयोजित की गई थी। इसके बाद स्टेनो एएसआइ के लिए फाइनल रिजल्ट की घोषणा 19 सितंबर को की गई थी जबकि एक्साइज सब-इंस्पेक्टर के लिए 25 अक्टूबर, 2019 को रिजल्ट जारी किया गया था
उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर प्री एग्जाम के रोल नंबर और अपनी जन्म तिथि की मदद से अपने अंक चेक कर सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवार प्री और मुख्य परीक्षा के लिए कैटेगरी वाइज कटऑफ मार्क्स (Category Wise Cutoff Marks) भी चेक कर सकते हैं। BPSSC ने स्टेनो एएसआइ के 174 पदों और एक्साइज सब-इंस्पेक्टर के 126 पदों के लिए भर्तियां निकाली थीं। कमीशन द्वारा जारी फाइनल लिस्ट (Final List) में एक्साइज सब-इंस्पेक्टर के पद पर 124 उम्मीदवार चयनित हुए थे जबकि स्टेनो एएसआइ के लिए 173 उम्मीदवारों का चयन किया गया था।