नई दिल्ली। सोमवार (25 नवंबर) को शेयर बाजार में आई तेजी से निवेशक मालामाल हो गए। उनके धन में 1.81 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी हुई। आपको बता दें कि सोमवार को बीएसई का सेंसेक्स 530 अंकों की बढ़त के साथ अबतक के उच्च स्तर 40,889.23 के स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इसने 572.3 अंकों की बढ़त के साथ 40,931.71 अंकों का एक नया इंट्रा-डे रिकॉर्ड बनाया।
शेयर बाजार में आई तेजी से बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (Market Capitalisation) 11,81,930.89 करोड़ रुपये बढ़कर 1,54,55,740.67 करोड़ रुपये हो गया। एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज के हेड (सेल्स ट्रेडिंग) एस. हरिहरन ने कहा कि अमेरिका और चीन के बीच चल रहे व्यापार युद्ध के ठंडा पड़ने से भारतीय बाजार में विदेशी निवेश आना शुरू हुआ है। सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में आई तेजी की एक वजह एशियाई बाजारों की बढ़त की मजबूत धारणा भी है।
शेयर बाजार के कारोबारियों के अनुसार, विदेशी शेयर बाजारों की तर्ज पर घरेलू शेयर बाजार में इस रिपोर्ट से तेजी आई कि अमेरिका और चीन के बीच इस साल के अंत तक प्राथमिक व्यापारिक समझौता हो जाएगा।
सेंट्रम ब्रोकिंग के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर और सीईओ संदीप नायक ने कहा कि लंबे समय से चल रहे अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध का भारतीय शेयर बाजार पर भारी असर हुआ है। पिछले हफ्ते दोनों देशों के अधिकारियों ने सकारात्मक बयान दिया था कि व्यापार समझौता दिसंबर 2019 के अंत तक हो जाएगा। भारतीय शेयर बाजार ने इसका स्वागत किया है।
नायक ने कहा कि विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) भारत जैसे उभरते बाजारों को तरजीह दे रहे हैं क्योंकि हाल ही में अमेरिकी फेडरल रिजर्व और यूरोपियन सेंट्रल बैंक ने मौद्रिक नीति में नरमी बरती है जिससे वैश्विक बाजारों में मरलता बढ़ी है।
सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 28 बढ़त के साथ बंद हुए। इनमें भारती एयरटेल, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक और एक्सिस बैंक प्रमुख हैं। बीएसई पर 1,413 शेयरों में बढ़त दर्ज की गई, 1,086 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई और 208 शेयर की कीमतें अपरिवर्तित रहीं।