भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT – Indian Institute of Technology) के उन छात्रों के लिए राह आसान होने वाली है, जो बीटेक (BTech) की पढ़ाई का बोझ सहन नहीं कर पा रहे, या पढ़ने में कमजोर हैं। आईआईटी ऐसे छात्रों के लिए कोर्स से बाहर निकलने का विकल्प ला रहा है।
इसके तहत बीटेक की पढ़ाई का बोझ न झेल पाने वाले छात्रों को अब फेल होने पर उस कोर्स को छोड़ने का विकल्प मिलेगा। ऐसे छात्रों को फिर बीएससी इंजीनियरिंग (BSc Engineering) कोर्स में शिफ्ट किया जाएगा। इस मुद्दे पर 27 सितंबर को आईआईटी दिल्ली में होने वाली काउंसिल की बैठक में चर्चा होगी।