हैदराबाद। हैदराबाद में महिला पशु चिकित्सक की सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या और शव जलाने का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि शुक्रवार को एक महिला का जला हुआ शव बरामद हुआ। यह शव भी उसी शमशाबाद इलाके में मिला है, जहां 27 नवंबर को महिला चिकित्सक की सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी।
साइबराबाद के पुलिस आयुक्त वीसी सज्जनर ने बताया कि शमशाबाद के बाहरी इलाके में खुले में एक महिला का शव पड़े होने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वहीं, सहायक पुलिस आयुक्त अशोक कुमार ने कहा कि यह साफ नहीं हो सका है कि महिला ने आत्मदाह किया है या उसकी हत्या कर शव को जलाया गया है।
पहले भी हो चुकी है ऐसी वारदात
बता दें कि इससे पहले 27 साल की महिला पशु चिकित्सक का शव एक टोल प्लाजा के पास मिला था। महिला डॉक्टर बुधवार को पशु चिकित्सालय गई थी। महिला डॉक्टर ने अपनी स्कूटी को टोल प्लाजा के पास ही पार्क कर दिया था। रात में जब वह वापस लौटी तो उनकी स्कूटी पंक्चर मिली। फिर महिला डॉक्टर ने अपनी बहन को फोन किया और इसके बारे में जानकारी दी उसने अपनी बहन से बात करते हुए फोन पर कहा कि मुझे डर लग रहा है मेरी स्कूटी खराब हो गई है। इसके बाद उसकी बहन ने उसे कैब से आने के लिए कहा।
तभी उसने बताया कि कुछ लोगों ने उसे मदद के लिए बोला है और थोड़ी देर बाद कॉल करने की बात कही। इसके बाद से उसका फोन स्वीच ऑफ आने लगा। इसके बाद परिवार वालों ने टोल प्लाजा पहुंचकर उसे खोजना शुरू किया। लेकिन, वह उन्हें वहां नहीं मिली अगले दिन उसका जला हुआ शव मिला था।
गौरतलब है कि तेलंगाना की साइबराबाद पुलिस ने इस मामले में चार आरोपितों को मोहम्मद आरिफ, जे. शिवा, जे. नवीन और चेन्ना केशवुलु को गिरफ्तार किया है। 26 वर्षीय आरिफ ट्रक चालक है जबकि बाकी तीन क्लीनर हैं।