झारखंड विधानसभा चुनावों के पहले चरण के लिए वोटिंग खत्म हो गई है। नक्सलियों के गढ़ में जमकर वोटिंग हुई है। 13 सीटों पर दोपहर 3 बजे तक 62.87% वोटिंग हुई है। हालांकि मतदान के प्रतिशत में और इजाफा हो सकता है। इस बीच कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी द्वारा हथियार लहराने की सूचना पर चुनाव आयोग ने रिपोर्ट तलब की है। वहीं मतदान के बीच हिंसा की एक घटना सामने आई है। गुमला जिलके के घाघरा में माओवादियों ने कठठोकवा पुल को उड़ा दिया, हालांकि इसमें कोई घायल नहीं हुआ है। पहले चरण में 13 सीटों पर वोटिंग चल रही है। इसके लिए कुल 4892 मतदान केंद्रों पर वोटिंग जारी है, जिसमें 37,83,055 मतदाना कुल 189 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला कर रहे हैं।