हरियाणा के बल्लभगढ़ में केजीपी मौजपुर के पास एक कश्मीरी ड्राइवर के साथ मारपीट करने अवैध रूप से वसूली करने की शिकायत पर छायंस थाना पुलिस ने ट्रैफिक पुलिस के एक एएसआई के खिलाफ केस दर्ज किया है जबकि चार अन्य पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किए जाने की पुष्टि ट्रैफिक पुलिस के एसएचओ अशोक कुमार ने की है।
यह है मामला
आरोप है कि जम्मू-कश्मीर का ड्राइवर मकबूल अपने दो साथियों के साथ ट्रक में पाइप भरकर पश्चिम बंगाल से जम्मू-कश्मीर की ओर जा रहा था। शुक्रवार को 11:00 बजे जब वह मौजपुर के निकट पहुंचा तो ट्रैफिक पुलिस ने उसके ट्रक को रोक लिया। यहां ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने पहले उस ट्रक का 18000 रुपये का चालान काट दिया। इसके बाद ड्राइवर से 30000 रुपये ले लिए गए और उसे थर्ड डिग्री भी दी गई।
पीड़ित ड्राइवर ने जब इस मामले की सूचना अपने मालिकों को दी तो मालिकों ने फरीदाबाद पुलिस के अधिकारियों से संपर्क किया। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और पुलिस ने एएसआई धर्मवीर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया जबकि चार अन्य पुलिसकर्मियों सत्यवान, चरण सिंह, रामनिवास प्रसाद, नरेंद्र को सस्पेंड कर दिया गया है। बहरहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।