नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने शनिवार को कहा कि दूसरी तिमाही में जीडीपी ग्रोथ रेट वैसी ही रही जैसा की आकलन था। उन्होंने कहा कि तीसरी तिमाही में जीडीपी ग्रोथ रेट और बदतर रहेगी। शुक्रवार को जारी किए गए आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, जुलाई-सितंबर की तिमाही में भारत की आर्थिक विकास दर घट कर 6 साल के न्यूनतम स्तर 4.5 फीसद पर आ गई।
चिदंबरम के परिवार ने उनके बदले एक ट्वीट पोस्ट किया जिसमें कहा गया है, ‘जैसा कि सबका अनुमान था, दूसरी तिमाही में जीडीपी ग्रोथ घटकर 4.5 फीसद के निचले स्तर पर आ गई। इसके बावजूद सरकार कहती है कि ‘सब ठीक है’। तीसरी तिमाही में भी जीडीपी ग्रोथ रेट 4.5 फीसद से अधिक नहीं रहेगी और संभावना इस बात की है यह इससे भी कम रहे।’
पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम, जो अभी भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जेल में हैं, ने झारखंड की जनता से अपील की कि वह भाजपा के नीतियों के विरोध में उसके खिलाफ मतदान करें। बताते चलें कि अभी झारखंड में मतदान चल रहा है।
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि झारखंड की जनता को भाजपा के विरुद्ध मतदान करना चाहिए और इस प्रकार उसकी नीतियों का विरोध दर्ज कराना चाहिए। उन्हें इसका अवसर मिला है।