मुंबई। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को इन आरोपों को खारिज किया कि देश में डर का माहौल है। उन्होंने साफ कहा कि किसी चीज को लेकर डरने की कोई आवश्यकता नहीं है।
देश में डर का माहौल है और लोग सरकार की आलोचना करने से डरते हैं
यहां एक कार्यक्रम में अमित शाह ने उद्योगपति राहुल बजाज के सवाल के जवाब में उक्त बात कही। बजाज ने कहा था कि देश में डर का माहौल है और लोग सरकार की आलोचना करने से डरते हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि लोगों को यह भरोसा नहीं है कि सरकार आलोचनाओं को सहज तरीके से लेगी।
शाह ने कहा- मोदी सरकार की मीडिया में लगातार आलोचना होती है
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, ‘मोदी सरकार की मीडिया में लगातार आलोचना होती है। लेकिन, अगर आप यह कह रहे हैं कि इस तरह का माहौल है तो हमें इसे सुधारने के लिए काम करने की जरूरत है।’
सरकार बहुत ही पारदर्शी तरीके से काम कर रही- शाह
शाह ने कहा कि सरकार बहुत ही पारदर्शी तरीके से काम कर रही है और अगर गुणवत्ता के आधार पर उसकी आलोचना होती है तो हम उसके आधार पर सुधार की कोशिश करते हैं।
कश्मीर में हालात सामान्य- शाह
कश्मीर मुद्दे पर गृह मंत्री ने कहा कि वहां हालात सामान्य हो गए हैं। उन्होंने उद्योगपतियों से परिवार के साथ कश्मीर जाने और वहां के असली हालात का आकलन करने को भी कहा। शाह ने कहा, ‘देश के गृह मंत्री के नाते मैं आप लोगों से अनुरोध कर रहा हूं कि आप कश्मीर जाएं। वहां हालात सामान्य हैं, आप स्वयं देखेंगे।’
अमित शाह ने कहा कि कश्मीर से जहां तक पाबंदियां हटाने की बात है तो यह कानून व्यवस्था का मसला है और स्थानीय प्रशासन ही इस बारे में फैसला लेगा। उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में जम्मू-कश्मीर में सिर्फ 630 लोग ही हिरासत में रखे गए हैं, जिनमें सिर्फ 112 राजनीतिक बंदी हैं।
प्रज्ञा सिंह ठाकुर के बयानों का न सरकार और न ही भाजपा समर्थन करती
नाथूराम गोड्से को लेकर भाजपा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर के संसद में दिए बयान पर शाह ने कहा कि न तो सरकार और न ही भाजपा इस तरह की टिप्पणी का समर्थन करती है। उन्होंने कहा कि सरकार और पार्टी दोनों ने ही प्रज्ञा ठाकुर के बयान की निंदा की थी।