निघासन(खीरी)। कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक आवास न होने के कारण किराये के आवास में कई वर्षों से रहने को मजबूर होते थे कोतवाली प्रभारी।
निघासन कोतवाली की कमान संभालते ही प्रभारी निरीक्षक दीपक शुक्ल ने कोतवाली परिसर में आवास बनाये जाने की पहल की थी।प्रभारी निरीक्षक दीपक शुक्ल ने आवास बनवाने के साथ साथ ही पुलिस कर्मियों के लिये नव निर्मित भोजनालय कक्ष व कोतवाली में सौन्दर्यीकरण के लिये नवनिर्मित उद्यान का भी निर्माण कराया। निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद कोतवाली परिसर ने डीएम व एसपी ने आज किया उद्धघाटन।
इस अवसर पर सीडीओ, एसडीएम,तहसीलदार, पढुआ चौकी इंचार्ज हनुमंत तिवारी, झंडी चौकी इंचार्ज राहुल सिंह गौर,ढखेरवा चौकी इंचार्ज कमलेश सोनकर,एस एस आई नरेंद्र प्रताप सिंह,दीपक राठौर,प्रेम गौतम,सत्यप्रकाश यादव,दीवान विजय सिंह,रामप्रताप, मृत्युंजय पांडेय,इंद्रजीत,जेपी यादव, जेपी पटेल, रवि पाठक विश्राम, सहित सभी पुलिसकर्मी व गणमान्य नागरिक मौजूद थे।