नई दिल्ली। पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च का रिजल्ट जल्द जारी होने की उम्मीद है। रिजल्ट किसी भी समय जारी हो सकता है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे PGIMER की ऑफिशियल वेबसाइट pgimer.edu.in पर चेक कर सकते हैं। इसकी लिखित परीक्षा 30 नवंबर, 2019 को हुई थी।
जल्द रिजल्ट जारी होने के बाद दिसंबर, 2019 के आखिरी हफ्ते में काउंसलिंग शुरू हो सकती है। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए हुए थे, वे नीचे दिए गए इन सरल चरणों का पालन करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
उम्मीदवार के पीडीएफ लिंक पर क्लिक करने पर नया पेज खुलेगा।
यहां रिजल्ट को चेक करें और फाइल को डाउनलोड करें।
फ्यूचर में जरूरत के लिए रिजल्ट की हार्डकॉपी को अपने पास रखें।
20 दिसंबर से होगी काउंसलिंग
पहले राउंड की काउंसलिंग 20 दिसंबर, 2019 को होगी। दूसरे राउंड की काउंसलिंग 10 जनवरी को होगी। तीसरे राउंड की काउंसलिंग 18 जनवरी को और चौथे राउंड की काउंसलिंग 30 जनवरी, 2020 को होगी। जिन उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा पास की है, वे काउंसलिंग राउंड में शामिल हो सकते हैं। उम्मीदवार रिजल्ट से जुडी जानकारी PGIMER की ऑफिशियल वेबसाइट पर लगातार चेक करते रहें।