दिल्ली-गुरुग्राम-अलवर हाईवे पर सुभाष चौक से बादशाहपुर के पार तक बनने वाले एलिवेटेड रोड का काम मंगलवार को फिर से शुरू कर दिया गया। एनसीआर क्षेत्र में बढ़ते प्रदूषण के कारण एनजीटी ने सभी निर्माण कार्यों पर रोक लगा दी थी। इसके चलते 40 दिन से इस रोड का काम बंद पड़ा था। निर्माण में अभी कम श्रमिक लगे हैं पर अगले हफ्ते सोमवार से जरूरत के मुताबिक श्रमिक लगा दिए जाएंगे।
सुभाष चौक से बादशाहपुर तक एलिवेटेड रोड का निर्माण अगस्त 2021 तक पूरा होना है। बादशाहपुर में आए दिन लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए एलिवेटेड रोड का निर्माण जरूरी था। इस रोड के पूरा होने के बाद लोगों को जाम से छुटकारा पाने की उम्मीद है। बादशाहपुर के पास इस्कॉन मंदिर तक एलिवेटेड रोड बनाया जाना है।
इस्कॉन मंदिर से पाइलिग का काम शुरू कर पिलर बनाने शुरू कर दिया गया है। मंदिर से बादशाहपुर तक करीब 30 पिलर खड़े हो गए हैं। सुभाष चौक से साउथ सिटी तक भी इस रोड का काम चल रहा है। उधर भी करीब 28 पिलर खड़े हो चुके हैं।
बादशाहपुर के आगे भी पांच जगहों पर फ्लाईओवर बन रहे थे। उनका काम भी रुका हुआ था पर अब उसे भी शुरू कर दिया गया है। धूल नहीं उड़े इसके लिए प्रशासन की ओर से निर्माण एजेंसी को निर्देश दिए गए हैं कि रोजाना सुबह के वक्त सड़क के दोनों किनारों पर पानी का छिड़काव किया जाए। वहीं मिट्टी ढुलाई करने वाले वाहनों को ढक कर ले जाया जाए।