लखनऊ। एलयू लॉ थर्ड सेमेस्टर का पर्चा लीक होने के मामले ने अब राजनीतिक रूप ले लिया। सुबह एलयू न्यू कैंपस में छात्रों ने हंगामा किया। इसके बाद अचानक ही शाम को नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया संगठन के छात्रों ने ओल्ड कैंपस के बाहर सड़क जामकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। जिसके बाद मौके पर पुलिस आई और उन्होंने धरना दे रहे छात्रों को सड़क से उठाया। परीक्षा निरस्त होने से छात्रों में आक्रोश है। वहीं लूटा कार्यकारणी की बैठक में निलंबन का विरोध किया गया।
नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया के छात्रों ने एलयू के ओल्ड कैंपस के बाहर सड़क जाम कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। देखते ही देखते जाम लगने लगा जिस पर पुलिस ने उन्हें वहां से खदेड़ना शुरू कर दिया। वहां से भगाए जाने के बाद छात्र कैंपस के अंदर चले गए जहां उन्होंने कुलपति कार्यालय का चैनल तोड़ने की कोशिश की। छात्र पर्चा लीक होने का विरोध कर रहे थे। वहीं कुलपति के विरुद्ध नारेबाजी भी की। वहीं हुडदंगी छात्रों को किसी ने भी वहां से खदेड़ने की हिम्मत नहीं दिखाई। वहीं इससे पहले लखनऊ विश्वविद्यालय न्यू कैम्पस जानकीपुरम में छात्रों ने शिक्षकों व कमर्चारियों को बंधक बना लिया। इस दौरान एक शिक्षक को पीटने का भी सूचना है। छात्रों ने कैम्पस के गेट पर ताला लगाकर प्रदर्शन भी किया। हंगामा कर रहे छात्रों ने मौके पर वीसी को बुलाने की मांग की। छात्रों ने एलयू वीसी हाय हाय, चीफ प्रॉक्टर वापस जाओ के नारे भी लगाए। वहीं लूूटा कार्यकारणी की बैठक में निलंबन का विरोध किया गया। इस दौरान लुटा अध्यक्ष नीरज जैन ने पूर्व कुलपति पर गंभीर आरोप लगाए है। उन्होंने कहा कि इस पूरे प्रकरण में साजिश रची गई है।
गौरतलब है कि लखनऊ विश्वविद्यालय के विधि विभाग के दो प्रोफेसर लॉ थर्ड सेमेस्टर का पर्चा लीक करने के कारण निलंबित किए गए हैं। ये मोबाइल फोन पर एक महिला परीक्षार्थी को इसकी जानकारी दे रहे थे। इनका ऑडियो वायरल होने के बाद कुलपति ने कार्रवाई करते हुए परीक्षाएं निरस्त कर दी है। कुलपति के आदेश पर दोनों आरोपियों के खिलाफ कोतवाली हसनगंज में केस दर्ज हुआ है
उक्त मामले के सात ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। पहला ऑडियो परीक्षा शुरू होने के दो दिन पहले का है। इसमें लविवि के विधि संकाय के वरिष्ठ शिक्षकों के नाम भी लिए गए हैं। ऑडियो में महिला परीक्षार्थी ने अपना नाम शेखर हॉस्पिटल की संचालिका ऋचा मिश्रा बताया है। इसमे दो दिसंबर को हुए ह्यूूमन राइट्स और 10 दिसंबर को लेबर लॉ के पर्चे का जिक्र है।
उधर, ऑडियो वायरल होने के बाद देर शाम विवि प्रशासन ने प्रेस कांफ्रेंस बुलाई। इसमें कुलपति एसके शुक्ला ने वायरल ऑडियो के आधार पर लॉ फैकेल्टी के प्रो. आरके सिंह और प्रो. अशोक कुमार सोनकर को निलंबित करने की जानकारी दी। बताया कि अज्ञात महिला परीक्षार्थी और इन शिक्षकों के खिलाफ हसनगंज कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज कराया गया है। जांच में जो भी नाम प्रकाश में आएंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कुलपति ने बताया कि इस बारे में अभी जानकारी नहीं हो सकी है कि महिला परीक्षार्थी लविवि के किस सम्बद्ध महाविद्यालय की छात्रा है। इसकी पड़ताल की जा रही है। वह सिटी लॉ कॉलेज तिवारीगंज में परीक्षा दे रही थी। कुलपति ने मामले की जांच सीबीसीआइडी से कराने के लिए शासन को पत्र लिखा है। इसके साथ ही तृतीय सेमेस्टर परीक्षा निरस्त कर दी है। जल्द ही नया परीक्षा कार्यक्रम घोषित किया जाएगा।