बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच स्थित जामोती मार्डन इंडस्ट्रीज दाल मिल शार्ट सर्किट से भयानक आग लग गई। दमकल वाहन पहुंचने से पहले ही आग की लपटों ने पूरी तरह दाल मिल को अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी भयावह हो चुकी थी कि बहराइच के दमकल की गाडियां आग बुझाने में सफल नहीं हो सकी। बढ़ती आग की लपटों को देखकर गोंडा, बलरामपुर व श्रावस्ती से भी दमकल गाड़ियों को बुलाया गया। पांच घंटे बाद किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक तकरीबन साढ़े चार करोड़ का सामान जलकर खाक हो गया।
ये है पूरा मामला
मामला देहात कोतवाली क्षेत्र के अमीनपुर नगरौर के बलरामपुर रोड पर दोनक्का का है। यहां स्थित जामोती मार्डन इंडस्ट्रीज दाल मिल में बुधवार की रात लगभग दो बजे शार्ट सर्कट से आग लग गई। आग की लपट जब तेज उठी तो चौकीदार को आग लगने की जानकारी हुई। चौकीदार की सूचना पर मिल मालिक शहर निवासी संदीप टेकड़ीवाल और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। आग की लपटें पूरी तरह मिल को अपनी चपेट में ले चुकी थी। बहराइच की चार दमकल के वाहन से आग पर काबू नहीं पाया जा सका। इसके बाद देवीपाटन मंडल से आई दमकल वाहनों की मदद से पांच घंटे बाद आग बुझाई गई।
मिल मालिक ने बताया कि यह मिल 1985 से संचालित हो रही है। तकरीबन 36 साल के अंतराल में यह पहला हादसा हुआ है। जिसमें करोड़ो का नुकसान चंद घंटों में हो गया। रात डेढ़ बजे आग लगने की सूचना मिलते ही मिल मालिक परिवारजन के साथ मौके पर पहुंचे। आग की लपटों में अपनी मेहनत की कमाई आग की राख में मिलते देख वे असहाय नजर आए। चाह कर भी वह कुछ नहीं कर सके, क्योंकि आग की लपटें बहुत ही भयावह थी।
प्रभारी अग्निशमन अधिकारी शिवकुमार मिश्रा के मुताबिक, सूचना मिलने के 15 मिनट बाद ही दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थी। बेकाबू हो चुकी आग पर काबू पाने के लिए अन्य जिलों से गाड़ियों को बुलाया गया था। तकरीबन पांच घंटे की कड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया गया। शार्ट सर्किट से लगी आग में करोड़ो का नुकसान हुआ है।