बस्ती । आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रत्येक ग्राम एवं वार्ड में क्रमवार कैम्प आयोजित कर गोल्डन कार्ड बनवाये जा रहे हैं। उक्त जानकारी सीएमओ डाॅ0ए0के0गुप्ता ने दी है। उन्होने बताया कि इसके लिए प्रत्येक लाभार्थी को 30 रूपये शुल्क देने होगें।
उन्होने सभी अधीक्षक/प्रभारी चिकित्साधिकारी सीएचसी/पीएचसी को निर्देश दिया है कि प्रत्येक ग्राम/वार्ड में लाभार्थी की सूची सार्वजनिक स्थल पर चस्पा करा देें। सभी परिवार एवं उनके सदस्यों का सत्यापन करते हुए कार्ड बनवायें। कैम्प आयोजन की सूचना आशा के माध्यम से प्रसारित करा देें। प्रत्येक दिन कैम्प में बनने वाले गोल्डन कार्ड की संख्या मुख्यालय ई-मेल पर उपलब्ध कराने हेतु एक कर्मचारी भी नामित करें