डिजिटल पेमेंट प्लेटफार्म फोनपे ऐप ने 500 करोड़ ट्रांजेक्शन का आंकड़ा पार कर लिया है। कंपनी ने कहा कि फोनपे ने पिछले साल नवंबर में ही 100 करोड़ ट्रांजेक्शन का आंकड़ा पार कर लिया था। देखा जाए तो कंपनी ने एक साल में 5 गुना तेजी से ग्रोथ करते हुए ये नया कीर्तिमान स्थापित किया है। कंपनी का कहना है कि देश के 80 लाख दुकानदार लेन-देन के लिए इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर रहे हैं।
- देशभर में इस डिजिटल पेमेंट प्लेटफार्म के 17.5 करोड़ एक्टिव यूजर्स हैं। इसे लेकर निगम ने कहा कि हम लगता है कि एमएसएमई ( मिनिस्ट्री ऑफ माइक्रो, स्मॉल और मीडियम इंटरप्राइजेस) सेक्टर भारतीय अर्थव्यवस्था का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और इनके लिए ज्यादा बेहतर समाधान तैयार करने की जरूरत है।
- देश के 215 शहरों के करीब 80 लाख एमएसएमई उद्योगों ने फोनपे को डिजिटल पेमेंट ऑप्शन के रूप में अपनाया है। वहीं 56% ट्रांजेक्शन इस समय टियर-2 और टियर-3 शहरों से किए जा रहे हैं।
- इसी साल कंपनी ने प्लेटफार्म को और सुविधाजनक बनाने के लिए ‘स्विच’ फीचर लॉन्च किया। इसे ऑप्शन के जरिए ग्राहकों को अन्य प्लेटफार्म पर जाने के लिए अलग ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ती।
- ‘स्विच’ फीचर के इस्तेमाल से यूजर फोनपे ऐप के माध्यम से ही अपने पसंदीदा फूड, ग्रॉसरी, शॉपिंग और ट्रैवल ऐप्स पर जा सके, वो भी सिर्फ सिंगल क्लिक के जरिए।
- वर्तमान में फोनपे पर देश के 15 करोड़ बैंक अकाउंट लिंक है। इसमें करीब 5.6 करोड़ क्रेडिट-डेबिट कार्ड की डिटेल्स सेव की जा चुकी है। फिलहाल इसे देश के 80 लाख दुकानदारों द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा है।